Breaking News

कोरबा,@सीएसईबी पुलिस चौकी से फरार हुए अपराधी को पुलिस ने चाकाबुड़ा के जंगल से किया गिरफ्तार

Share

कोरबा, 08 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। पुलिस को चकमा देकर फरार डीज़ल, कोयला चोर, कुख्यात बदमाश राजा खान को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि, राजा खान चाकाबुड़ा के जंगल में छुपकर रह रहा था ,जिसके बाद बीती रात पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है। राजा पर बंद पड़े सीएसईबी ईस्ट पॉवर प्लांट से तांबा चोरी का आरोप है ढ्ढ जिसे पुलिस की विशेस टीम ने घेरा बंदी कर पकड़ा था , पर मौका देख पुलिस के चंगुल से कुख्यात बदमाश भाग निकला था ढ्ढ पुलिस ने पहले ही कबाड़ चोरी मामले में 03 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ढ्ढ गिरोह का सरगना राजा खान इस मामले में फरार हो गया था, जिसको पुलिस ने आखिरकार लंबी खोजबीन के बाद गिरफ्तार किया है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply