Breaking News

बैकुंठपुर@मोर आवास मोर अधिकार के तहत भाजपा मंडल पटना के सभी गांव में आंदोलन करेगी:कपिल

Share


बैकुंठपुर 08 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। मोर आवास मोर अधिकार के तहत प्रधानमंत्री आवास के संबंध में भाजपा मंडल पटना के प्रत्येक गांव में वृहद आंदोलन करने जा रही है। भाजपा मंडल पटना के अध्यक्ष कपिल जायसवाल ने बताया कि भाजपा प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल के मार्गदर्शन में मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के तहत 6 दिसंबर से 20 दिसंबर तक सभी ग्राम पंचायतों में आंदोलन करने जा रही है।
कपिल जायसवाल ने बताया कि छाीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गरीबों के प्रधानमंत्री आवास का पैसा रोक कर उनको उनके अधिकार से वंचित कर रही है। छाीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा भोली-भाली जनता के आवास के अधिकार को कुचलने का प्रयास कर रही है। भूपेश सरकार ने प्रदेश के दस लाख परिवार का आवास रोककर छीनने का काम किया है कांग्रेस सरकार के कारण न सिर्फ हितग्राहियों का नुकसान हुआ है बल्कि आवास निर्माण ना होने से प्रदेश में हजारों करोड़ का कारोबार भी प्रभावित हुआ है। भाजपा मंडल पटना के प्रत्येक गांव में बैठक आयोजित कर प्रधानमंत्री आवास योजना से स्वीकृत अधूरे मकान व प्रतीक्षा सूची के हितग्राहियों के लिए भूपेश सरकार से राशि आवंटन की मांग की जाएगी। मंडल के सभी पंचायतों में बैठक एवं आंदोलन करने के लिए सभी पंचायतों में प्रभारी एवं वक्ताओं की नियुक्ति की गई है। मंडल प्रभारी श्री राम राजवाड़े एवं सह प्रभारी विष्णु प्रसाद साहू नियुक्त किए गए हैं।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply