में अब तक 2437 क्विंटल पैरा संग्रहित

Share

अम्बिकापुर,@पैरादान से गोठानों अम्बिकापुर, 08 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। गोवंश के संवर्धन व पर्यावरण संरक्षण हेतु मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आह्वान पर बडी संख्या में किसान गोठानां में पैरादान कर रहे है। अब तक जिले के 134 गोठानों में किसानों के द्वारा 2437 मि्ंटल पैरादान किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अम्बिकापुर जनपद के 40 गोठानों में 682 मि्ंटल पैरादान किया गया है। इसी प्रकार लखनपुर जनपद के 4 गोठान में 828 मि्ंटल, सीतापुर जनपद के 7 गोठान 94 मि्ंटल, बतौली जनपद के 20 गोठान में 90 मि्ंटल, उदयपुर जनपद के 23 गोठान में 202 मि्ंटल, लुण्ड्रा जनपद के 14 गोठान में 270 मि्ंटल तथा मैनपाट जनपद के 26 गोठान में 272 मि्ंटल पैरादान किया गया है।


Share

Check Also

अंबिकापुर@युवाओं और किसानों के लिए आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में होगी नई पहल

Share तेलघानी उद्योग युवाओं और किसानों के लिए आत्मनिर्भरता का माध्यम बनेगाःजितेन्द्र साहू अंबिकापुर,19 मई …

Leave a Reply