Breaking News

अंबिकापुर@आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए अदानी सरगुजा फुटबॉल अकेडमी के खिलाडि़यों का अंतिम ट्रायल आज

Share


अंबिकापुर, 07 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता 2022 के अंतर्गत अदानी सरगुजा फुटबॉल अकेडमी अंडर-17 वर्ष के खिलाडिय़ों का चयन ट्रायल स्थान गांधी स्टेडियम अंबिकापुर में 8 दिसंबर को किया जाएगा। जिसमें सरगुजा संभाग के खिलाड़ी इस चयन प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। यह प्रतियोगिता बोकारो में आयोजित किया जाएगा, इस प्रतियोगिता मैं खेलने के लिए खिलाडिय़ों को जिनकी जन्म तिथि 2006 एवं 2007 और 2008 के खिलाड़ी जिनका जन्म प्रमाण पत्र बना हुआ है वही इस चयन ट्रायल में भाग ले सकेंगे। यह प्रतियोगिता बोकारो झारखंड में दिनांक 23 से 31 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में सेल फुटबॉल अकेडमी बोकारो, केरल फुटबॉल क्लब, राजस्थान यूनाइटेड एफसी, माधव महाराज एफसी महाराष्ट्र और अदानी सरगुजा फुटबॉल अकैडमी भाग लेगी। इस पुल में 5 टीम को रखा गया है, कुल 50 टीमों के मध्य अंडर-17 आर्ई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा। यह प्रतियोगिता एआईएफएफ अखिल भारतीय फुटबॉल संघ के तत्वाधान में आयोजित किया जाएगा। सरगुजा के खिलाडिय़ों के लिए यह बहुत ही सुनहरा अवसर मिला है। जिससे सरगुजा जिले के आदिवासी अंचल के खिलाड़ी फुटबॉल में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। इससे सरगुजा के फुटबॉल को एक नया पहचान मिलेगा। इस का अंतिम ट्रायल 8 दिसंबर की दोपहर एक बजे किया जाएगा। जिस खिलाड़ी का जन्म प्रमाण पत्र एक साल के अंदर रजिस्टर नहीं हुआ है उनका मेडिकल रिपोर्ट लगेगा।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply