Breaking News

अंबिकापुर@आईजी ने एसपी कार्यालय का किया

Share


औचक निरीक्षण,एसपी सहित राजपत्रित अधिकारियों को दिए कई निर्देश
अंबिकापुर, 07 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। सरगुजा रेंज के आईजी राम गोपाल गर्ग ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया और एसपी भावना गुप्ता सहित राजपत्रित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में लंबित अपराधों एवं लंबित शिकायतों के निराकरण करने, गंभीर अपराधों में अंकुश लगाने, पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। सरगुजा रेंज आईजी राम गोपाल गर्ग के पदभार ग्रहण करने के पश्चात लगातार संभाग के पांचों जिले का दौरा कर थानों व चौकियों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसके साथ ही सभी थाना व चौकी प्रभारियों को तीन बिंदुओं पर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही छाीसगढ़ में बढ़ रहे ऑनलाइन ठगी के मामले को लेकर रेंज आईजी ने लोगों को सजग रहने की अपील करते हुए कहा कि किसी के डर या झांसे में आकर अपना गोपनीय नंबर जैसे ओटीपी, बैंक पासबुक का डिटेल अन्य चीजें ना दें। ऑनलाइन ठगी रोकने के लिए पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जाता है और आने वाले दिनों में लोगों को जागरूक करने व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाएगा।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply