कोरबा , 06 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। सड़क हादसों पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के मध्य छुरी-दर्री मार्ग पर पिछली रात हिट एंड रन की घटना में जहां एक बाइक सवार की मौत हो गई वहीं दो अन्य घायल हुए हैं। कार चालक ने तेज रफ्तार कार से गलत साइड में जाकर दुर्घटना को अंजाम दिया। स्थानीय लोगों ने राहगीरों की मदद से आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने और ओवर स्पीड वाहन नहीं चलाने की तमाम समझाइश और जागरूकता के बाद भी अनेक वाहन चालक इससे परहेज कर रहे हैं। तेज रफ्तार के कारण आए दिन हादसे घटित हो रहे हैं। इसी क्रम में छुरी-दर्री मार्ग पर 10 बजे तेज रफ्तार अल्टो कार क्र. सीजी-22-9265 के लापरवाह चालक सत्य प्रकाश नायक ने हादसों को अंजाम दिया। ग्राम छुरी निवासी एवं कक्षा 12वीं में कॉमर्स का छात्र चंदन देवांगन 04 दिसंबर की रात अपने दोस्त सुमन कुमार केंवट पिता श्याम सुंदर 21 वर्ष निवासी ग्राम सलोरा के साथ सुमन की बजाज पल्सर मोटर सायकल क्रमांक सीजी-12 एएन 4076 में छुरी से एनटीपीसी अपने दोस्त के घर जा रहा था। इस दौरान चंदन मोटरसाइकिल चला रहा था। छुरी सब स्टेशन के पास दर्री की ओर से आ रही अल्टो कार के चालक ने तेज रफ्तार से गलत साइड में आकर मोटरसाइकिल को टक्कर मार दिया। हादसे में चंदन और सुमन सड़क किनारे गड्ढे में गिर पड़े। उनके सिर व चेहरे तथा कान के पास चोटें आई। दुर्घटना के बाद कार चालक भागने की फिराक में गलत साइड में ही कार चलाते हुए कटघोरा की ओर से आ रहे एक अन्य बाइक क्रमांक सीजी-12 बीएफ 3344 में सवार दो लोगों को टक्कर मार दिया। इसके साथ ही कार का पहिया फट गया और चालक भाग नहीं सका। आसपास के लोगों ने कार चालक सत्य प्रकाश को भागने से पहले धर दबोचा। डायल 112 को दुर्घटना की सूचना दी गई, टीम ने चारों घायलों को कटघोरा के अस्पताल पहुंचाया जहां घायल लक्ष्मी पटेल पिता स्व. वेदराम पटेल 47 वर्ष निवासी सर्वमंगला रोड पटेल पारा थाना कोतवाली की मौत हो गई। संतोष पैकरा पिता गोपी राम 39 वर्ष निवासी बालको को कई जगह चोट लगी है। चंदन देवांगन और सुमन केंवट को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। कटघोरा टीआई निरीक्षक अश्विनी राठौर ने बताया कि पुलिस ने चंदन की रिपोर्ट पर अल्टो कार के चालक सत्य प्रकाश नायक के विरुद्ध धारा 279, 337, 304 ए भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए दुर्घटना कारित कार व क्षतिग्रस्त बाइकों को जत किया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur