एमसीबी/चिरमिरी 3 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर शासकीय लाहिड़ी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चिरमिरी के प्राचार्य डॉ राम किंकर पाण्डेय के मार्गदर्शन और कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, रेड रिबन क्लब और युवा रेड क्रास इकाई के संयुक्त तत्वावधान में जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य डॉ राम किंकर पाण्डेय ने कहा कि जन जागरुकता फैलाकर ही एड्स् के खिलाफ सार्थक लड़ाई लड़ी जा सकती है। आज एड्स् के खिलाफ फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए इस तरह के अभियान बहुत जरुरी हैं। रैली का आयोजन महाविद्यालय परिसर से छोटा बाजार शंभू चौक तक किया गया। रैली का नेतृत्व करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि जागरुकता रैली का उद्देश्य लोगों को जागरुक करना है। रैली में महाविद्यालय के अध्यापकों डॉ रजनी सेठिया, सुभाष चन्द्र चतुर्वेदी, जय सिंह सारस्वत, डॉ प्रदीप सिंह, डॉ धनसाय देवांगन, प्रेमा कुजुर सहित डॉ उमाशंकर मिश्र, विकास खटिक, भागवत प्रसाद जांगड़े, गिरीश दास, रामनारायण पनिका, अनुराधा सहारिया, विजय बघेल, मन्जू राही,आयुशी राय, सूरज कुमार, फायाजुल, मोहिनी राठौर सहित सैकड़ों छात्र छात्राएँ शामिल रहे
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur