कवर्धा ,03 दिसम्बर 2022 (ए)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज वर्चुअल मोड में विभिन्न योजनाओं के तहत कबीरधाम जिले के 238 हितग्राहियों को 43 लाख 17 हजार 500 रूपए की राशि ऑनलाइन भुगतान किया।
मुख्यमंत्री बघेल ने शहीद महेन्द्र कर्मा तेन्दूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत जिले के 10 हितग्राहियों को 16 लाख 60 हजार 500 रुपए की सहायता राशि का ऑनलाइन डीबीटी किया।
उन्होंने साथ ही जç¸ले के तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार के 75 प्रतिशत अंक से अधिक प्राप्त करने वाले 137 छात्र-छात्राओं को 23 लाख 35 हजार रूपए प्रतिभाशाली छात्रवृति योजना के तहत डीबीटी के ज़रिए प्रदाय की।
इसी तरह 61 मेधावी विद्यार्थियों को मेधावी छात्रवृत्ति योजनांतर्गत कुल 1 लाख 67 हज़ार रूपए की छात्रवृत्ति का ऑनलाइन भुगतान किया। व्यवसायिक और गैर व्यवसायिक पाठ्यक्रम में शिक्षा के लिए तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार के 30 बच्चों को 1 लाख 55 हज़ार रूपए का स्टाएफंड भी बटन दबाकर ऑनलाइन प्रदाय किया।
इस दौरान जिला लघु वनोपज सहकारी समिति के अध्यक्ष श्री दुखीराम, वन मंडल कवधा के उप वन मंडलाधिकारी, उप प्रबंध संचालक जिला यूनियन कवर्धा, सभी प्राथमिक लघु वनोपज के अध्यक्ष, प्रबंधक तथा छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं एवं हितग्राही बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur