Breaking News

मनेंद्रगढ़@वन मितान जागृति विद्यार्थियों को जीवंत परिचय सह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया

Share


-ईस्नु प्रसाद यादव-
मनेंद्रगढ़, 03 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। वन मंडल बैकुंठपुर के अंतर्गत वन परीक्षेत्र कोटाडोल के अंतर्गत बडगाव कला में वन मितान जागृति विद्यार्थियों को वन पर्यावरण एवं वानिकी गतिविधियों का जीवंत परिचय सह जागरूकता कार्यक्रम ग्राम कोटाडोल में वन मण्डला अधिकारी श्रीमती प्रभाकर खलखो नोडल अधिकारी एसडीओ फारेस्ट नार्थ श्रीमती जैनी कुजूर बैकुंठपुर के निर्देशा अनुसार एवम मताम्बर दुबे,साथ तिलकराम पांण्डेय मास्टर ट्रेनर सेवा निवृçा डिप्टी रेंजर, प्राचार्य शा.उ.मा.वि. बड़गांव कला के कक्षा 8 वीं से 12 वीं तक के छात्र-छात्राओं को वन पर्यावरण एवं वानिकी गतिविधियों का जीवंत परिचय सह जागरूकता का ज्ञान कराया गया छात्र-छात्राओं को एक बस के माध्यम से जंगल का सैर कराकर पेड़-पौधे, वनस्पतियों से रूबरू भेंट कराकर वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की संपूर्ण जानकारी पर सविस्तार प्रकाश डाला गया। इस कार्यक्रम में वन विभाग के सभी अधिकारी, कर्मचारी गण उपस्थित रहे। इस दौरान रविशंकर राम जगधारी सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी अर्जुन पटनायक ऐप्स, वन रक्षकों ने अपना योगदान दिया। कार्यक्रम के अंत में परिक्षेत्राधिकारी मास्टर्स ट्रेनरों को एवं उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों, छात्र/छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply