एमसीबी/चिरमिरी 2 दिसम्बर2022 (घटती-घटना)। मनेंद्रगढ़ विधायक माननीय डॉ विनय जायसवाल के प्रयास से छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल ने मनेंद्रगढ़ विधानसभा अंतर्गत बजट में विकास कार्यों हेतु शामिल किया है, इन कार्यो के निर्माण की जारी होगी राशि, चिरमिरी में उद्यानिकी महाविद्यालय एवम पॉलीटेक्निक कॉलेज खोलने के लिए 3 करोड़ बजट में प्रावधान किया । मूलभूत न्यूनतम सेवा के अंतर्गत ग्रामीण सड़कों का निर्माण योजना अंतर्गत इन सड़कों को अनुपूरक अनुदान में शामिल किया गया है। ग्राम पंचायत नारायणपुर से घुई पानी तक 3 सड़क निर्माण लगभग 1050 लाख, ग्राम भोता मुख्य मार्ग से बड़का भोता तक सड़क निर्माण 1050 लाख, पाराडोल में मुख्य सड़क से हाईस्कूल तक सड़क निर्माण 450 लाख, ग्राम पंचायत कटकोना में मुख्य मार्ग से पहाड़ पारा तथा पहाड़ पारा से करिछापर मार्ग 600 लाख, ग्राम पंचायत पारा डोल के बड़का बहरा से हरी काटनपारा प्राथमिक शाला स्कूल तक सड़क निर्माण हेतु लगभग 1050 लाख, बहार हाल लगातार सौगातों की बयार से पुरे विधानसभा में ख़ुशी की लहर देखने को मिल रही है । जिसको लेकर मनेंद्रगढ़ विधानसभा के विधायक ने राज्य के मुखिया का आभार व्यक्त करते हुए विधानसभा वासियों की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur