Breaking News

रायपुर,@4 लाख का मुआवजा मिलेगा

Share


सीएम ने मालगांव खदान हादसे पर की घोषणा
रायपुर, 02 दिसंबर 2022 (ए)।
सीएम भूपेश बघेल ने मालगांव खदान हादसे में मृत 7 श्रमिकों के परिजनों को 4 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की है. दरअसल घटना जगदलपुर से 10 किलोमीटर दूर मालगांव की है. जानकारी के मुताबिक, मालगांव में एक छुई खदान है. यहां पर कई ग्रामीण काम करते हैं. काम के दौरान अचानक खदान धंस गई. इस घटना कि जानकारी जैसे ही जगदलपुर पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू जारी किया गया. कई घायलों को निकालकर अस्पताल भेजा गया है.
जानकारी के मुताबिक मरने वालों में 6 महिलाएं और एक पुरुष बताए जा रहे हैं. वहीं कुछ और लोगों के फंसे होने की जानकारी है. जिन्हें एनडीआरएफ की टीम की मदद से रेस्क्यू किया जा रहा है.
मैं मृतक मजदूरों के परिजनों को 4 लाख रुपए की सहायता राशि की घोषणा करता हूँ।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply