कोरबा , 30 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। एनटीपीसी कोरबा में दिनांक 26.11.22 को सामाजिक दायित्व के अंतर्गत परियोजना प्रभावित ग्राम चारपारा कोहडि़या में महिला स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन । जिसमें लगभग 100 महिलाओं ने भाग लेकर स्वास्थ्य संबंधी लाभ प्राप्त किये। इस स्वास्थ्य शिविर में वरिष्ठ विशेषज्ञ डा. प्रतिमा महेन्द्रा के नेतृत्व में उनके टीम द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गयी। स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे सभी महिलाओं को मैत्री महिला समिति द्वारा मेडिकल किट प्रदान किया गया। शिविर में मैत्री महिला समिति एनटीपीसी कोरबा के अध्यक्ष श्रीमती राजश्री जेना, उपाध्यक्षा श्रीमती संगीता अंबर, महासचिव श्रीमती रेखा श्रीवास्तव सहित समिति के अन्य पदाधिकारी गण और नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड पार्षद श्री नरेन्द्र देवांगन एवं सीएसआर के प्रतिनिधि उपस्थित थे। श्रीमती राजश्री जेना ने कहा कि एनटीपीसी हमेशा परियोजना प्रभावित लोगों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहा है और इसी उद्देश्य से यह शिविर आयोजित किया गया है । परिवार में महिलाएं यदि स्वस्थ रहते हैं, तो परिवार खुशहाल रहता है। पार्षद श्री नरेन्द्र देवांगन ने इस कार्य क्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि एनटीपीसी के ऐसे शिविर के आयोजन से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है और उन्हें बहुत लाभ होता है । शिविर में ग्राम चारपारा के मितानिन दीदियों ने भी अपनी उपस्थित दर्ज करायीं। अन्य परियोजना प्रभावित गाँवों में ऐसे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सीएसआर विभाग द्वारा कराये जाएंगे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur