Breaking News

कोरबा,@हाथी मित्रदल के सदस्यों को विशेषज्ञ ने दिया प्रशिक्षण

Share

कोरबा, 29 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। कोरबा जिले में पसान व केंदई रेंज में हाथियों का उत्पात काफी बढ़ हुआ है। ऐसे में लोगों की जान को भी खतरा हो सकता है। इसे देखते हुए वन विभाग द्वारा पर्यटन स्थल बुका में हाथी मित्र दल के सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। पहले दिन केंदई रेंज अंतर्गत आने वाले हाथी प्रभावित गांवों में वन्य प्राणी की निगरानी तथा सुरक्षा हेतु गठित हाथी मित्र दल के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान सरगुजा से आये हाथी विशेषज्ञ प्रभात दुबे ने हाथी मित्र दल के सदस्यों को हाथी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी और उससे सुरक्षा कैसे करनी है, इसके संबंध में बताया। इस अवसर पर केंदई रेंजर अभिषेक दुबे के अलावा डिप्टी रेंजर व बीट गार्ड भी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में बड़ी संख्या में हाथी मित्र दल के सदस्यों ने भाग लिया। इस बीच 43 हाथियों का दल पसान रेंज के नवामुड़ा गांव में लगातार चौथे दिन उत्पात मचाते हुए डेढ़ दर्जन से अधिक ग्रामीणों के फसल को तहस-नहस कर दिया है। हाथियों के लगातार उत्पात जारी रहने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश के साथ भय का भी माहौल व्याप्त है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply