कोरबा, 29 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। हसदेव एजुकेशन महाविद्यालय, आमापाली तिलकेजा में 28 नवंबर को कार्यशाला एवं सेमिनार का आयोजन किया गया। मुख्य प्रशिक्षक / वक्ता सेनापति नायक सहायक प्राध्यापक, डी. पी. विप्र शिक्षा महाविद्यालय बिलासपुर के विषय शिक्षक रामचरण टण्डन, श्रीमती मंजूलता शर्मा के तत्वाधान में सम्पन्न कराया गया। बी. एड. प्रथम वर्ष के छात्र / छात्राओं को सिखाया गया कि सृजनात्मकता कार्य करते हुए एवं कक्षा में ध्यान केन्दि्रत कर अपने आपको तनाव मुक्त कैसे रखें। बी.एड. अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं से धर्म एवं विज्ञान के संबंध में व पर्यावरण के प्रति जगरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यशाला में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शिक्षा का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास करना होता है और इसी को आधार बनाकर हसदेव एजुकेशन महाविद्यालय में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों को प्रशिक्षित किया जाता है ताकि भविष्य में एक अच्छे शिक्षक के रूप में अपना दायित्व निभाएं। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभारी प्राचार्य श्रीमती सुजाता बनकर एवं सभी प्राध्यापक एवं प्राध्यापिका उाम कुमार गढेवाल, श्रीमती अर्चना श्रीवास, प्रदीप कुमार शुक्ला, श्रीमती प्रियंका शुक्ला, सुश्री नेहा सिंह, अंचला शुक्ला, रामानुज निषाद एवं अशैक्षणिक ओमप्रकाश यादव, बचन सिंह एवं अमृत सिंह कंवर व बी.एड. प्रथम वर्ष एवं बी.एड. द्वितीय वर्ष के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur