अंबिकापुर, 29 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। दो व्यक्ति एक नाबालिग बालिका को अपहरण कर उारप्रदेश ले जाकर उसकी शादी अपने रिश्तेदार से कराने की तैयारी में थे। पीडि़ता के पिता की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कजे से बालिका को बरामद कर परिजन को सौंप दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व कोतवाली क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की को अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर लिया गया था। पीडि़ता के पिता ने बालिका की अपहरण किए जाने की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराया था। कोतवाली प्रभारी रूपेश नारंग ने मामले की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी। अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम द्वारा नाबालिग की बरामदगी एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास की जा रही थी। विवेचना में पुलिस को पता चला की रामधीरज मौर्या एवं लवकुश कुमार चौरसिया निवासी जिला बलरामपुर उारप्रदेश द्वारा नाबालिग लड़की को भगा कर ले गया है। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से एक विशेष टीम जिला बलरामपुर उार प्रदेश भेजा गया। जिसे घेराबंदी कर रामधीरज मौर्या व लवकुश को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि बालिका का अपहरण कर अपने रिश्तेदार बाबूलाल मौर्य से शादी कराने की तैयारी में थी। पुलिस ने बालिका को बाबूलाल मौर्य के कजे से बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में रामधीरज मौर्या, लवकुशव व बाबूलाल मौर्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur