अंबिकापुर, नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। एक युवक द्वारा नाबालिग लड़की के घर में घुसकर उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म में शेयर कर दिया था। पीडि़ता के पिता की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार मनेन्द्रगढ़ निवासी अभिनव द्विवेदी द्वारा अंबिकापुर के एक नाबालिग के घर में घुसकर मोबाइल से उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कर दिया था। पीडि़ता के पिता ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur