Breaking News

कोरबा,@बालको पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त ने च्वाईस सेंटर संचालक और सटोरिया से 98 हजार का सट्टा पकड़ कि कार्यवाही

Share

कोरबा, 28 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। बालको पुलिस व सायबर सेल की टीम ने ऑनलाइन सट्टा चलाने और फोन-पे के माध्यम से च्वाईस सेंटर को ट्रांजेक्शन करने के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार । साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर ने बताया कि बालको थाना अंतर्गत रजगामार पुलिस चौकी के प्रेम नगर निवासी अर्पित अग्रवाल पिता अजय अग्रवाल 24 वर्ष के द्वारा महादेव ऐप में ऑनलाइन सट्टा चलाने की सूचना मिली थी। सूचना पर दबिश देकर अर्पित अग्रवाल को पकड़कर पूछताछ की गई। उसके द्वारा 98 हजार रुपए का ऑनलाईन सट्टा महादेव ऐप में खेलाकर जमा कराना पाया गया, साथ ही कोतवाली थाना अंतर्गत सीतामढ़ी में संचालित एंजल च्वाईस सेंटर से 480 रुपए का ट्रांजेक्शन पाया गया। साइबर टीम ने च्वाईस सेंटर के संचालक उद्देश्य यादव पिता स्व. आरती लाल 25 वर्ष निवासी गोकुल नगर सीतामढ़ी को गिरफ्तार किया । आरोपियों के कजे से एचपी कंपनी का लैपटॉप, मोबाइल, 98 हजार रुपए का सट्टा-पट्टी एवं दस्तावेज बरामद कर जत किया गया है । दोनों के विरुद्ध धारा 4 (क) सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया ।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply