कोरबा, 28 नवम्बर 2022(घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा नशे की हालत में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक सहित सभी अधिकारी स्वयं देर रात निकल कर कार्यवाहियां करवा रहे हैं। निर्देश के पालन में जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं थाना,चौकी प्रभारियों द्वारा विशेष अभियान के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।बीती रात 8:00 बजे से 1:00 बजे तक वाहन चेकिंग हेतु विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें जिले के समस्त थाना, चौकी क्षेत्रों में वाहन चालकों की जांच की गई ढ्ढ इस दौरान करीब 200 वाहनों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई । शराब पीकर वाहन चलाते पाए गए 114 वाहन को जत कर वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है। लोग सड़क पर वाहन खड़ी कर यातायात बाधित करने और दुर्घटना कारित करने वाले गाडि़यों की वजह से परेशान हैं, इसलिए ऐसे 15 वाहनों के विरुद्ध धारा 283 भादवि के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur