अंबिकापुर,@छात्राओं के पुलिस विभाग से सीधे जुड़ाव से बढ़ेगा आत्मविश्वास

Share


हिम्मत कार्यक्रम के तहत 20 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू

अंबिकापुर, 28 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए भयमुक्त वातावरण निर्मित करने के उद्देश्य से ‘हमर बेटी हमर मान’ योजना एवं सरगुजा पुलिस की हिम्मत कार्यक्रम सोमवार को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय छात्रावास सरगवा में आयोजित किया गया और 20 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ एसपी भावना गुप्ता द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरगुजा पुलिस ‘हमर बेटी हमर मान’ एवं हिम्मत कार्यक्रम के जरिए सरगुजा जिले के सभी स्कूल कॉलेजों के छात्र छात्राएं प्रत्यक्ष रूप से सरगुजा पुलिस से जुड़ रहे हैं। छात्राओं के पुलिस विभाग से सीधे जुड़ाव का असर उनके आत्मविश्वास पर पड़ेगा, जो इस प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त विधिक ज्ञान एवं प्रशिक्षण शिविर के जरिए छात्र-छात्राओं को प्राप्त हो रहा है। छात्राओं को 20 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर से ताइमंडो के माध्यम से आत्मरक्षा के गुण विकसित करने हेतु सरगुजा पुलिस सतत प्रयासरत है। पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने छात्राओं को प्रशिक्षण शिविर में बढ़-चढ़कर प्रशिक्षण लेने की बात कही एवं बच्चियों को भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने पर प्रशिक्षण हेतु आगे भेजने की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत देवांगन, रक्षित निरीक्षक जयराम चेरमाको, थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक कलीम खान, उप निरीक्षक अनीता आयाम, छात्रावास अधिक्षिका गुलाब खेस, सरगवा ग्राम पंचायत के उपसरपंच मनीष ली, त्वाईकांडो प्रशिक्षक राधेश्याम मानिकपुरी एवं थाना गांधीनगर के समस्त अधिकारी कर्मचारी कार्यक्रम शामिल रहे।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply