कोरबा, 27 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। कोरबा जिले के विकासखंड से लेकर शहर तक अवैध रेत का कारोबार खूब फल फूल रहा है ,माइनिंग विभाग द्वारा कार्यवाही भी की जाती है लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कि कोरबा जिले के सीतामढ़ी हो या बरमपुर, इस जगह अवैध रेत की गाडि़यां हर आधे घंटे में जिले भर में दौड़ती हुई दिखाई दे सकता है, लेकिन इन पर प्रशासन की नजर क्यों नहीं पड़ती ? कोरबा जिले के सीतामढ़ी में अवैध रेत की सैकड़ों गाडि़यां दौड़ रही हैं, लेकिन कार्रवाई के नाम पर एक-दो गाडि़यों पर ही गाज गिरती है ढ्ढ बरमपुर हो या सीतामढ़ी सुबह से लेकर रात तक चोरी का रेत लेकर गाडि़यां जिले भर में दिखाई पड़ती हैं ढ्ढ आखिर किसकी मेहरबानियो से यह काम फल फूल रहा है बड़ी कार्रवाई इन पर क्यों नहीं होती सवाल तो बहुत है लेकिन जवाब एक ही मिलता है हम कार्यवाही कर रहे हैं ढ्ढ अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या प्रशासन इन रेत माफियाओं पर कोई कार्यवाही करती है या फिर जिले की जनता अधिक दामों में होते रहेंगे रेत खरीदने को मजबूर ?
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur