अंबिकापुर, 27 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। लीगल अवेयरनेस टीम द्वारा 26 नवंबर को शहर के गांधी चौक पर संविधान दिवस मनाया गया। सेंट जेवियर्स सेल के फादर निर्दोष एक्का ने भारतीय संविधान की विशेषताओं पर अपने अधिकारों और कर्तव्य को संविधान के माध्यम से समझने और चैतन्य रहने की समझाइश दी। उनके अलावा कई श्रोताओं ने भारतीय संविधान को जानना क्यों जरूरी है इस पर रोशनी डाली। इप्टा के अजनी पांडेय ने ‘हम होंगे कामयाब’ गीत से लोगों में ऊर्ज भरने का काम किया। छात्रों तथा अन्य सभी उपस्थित जनों ने संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया। हाथों में तख्तियां लिए हुए सभी रैली की शक्ल में अंबेडकर चौक पहुंचकर अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर लीगल अवेयरनेस टीम के साथ इप्टा प्रलेस, सेंट जेवियर्स कालेज ऑफ एजुकेशन, सेंट जेवियर्स लीगल सर्विस सेल, जनशिक्षण संस्थान अंबिकापुर, जुबिली मेमोरियल, किसान सभा, शहीद भगत सिंह अकादमी, सेंट अन्ना बिरनी बेड़ा स्कूल, अंबिका मिशन तथा कौशल विकास संस्थान इत्यादि शिक्षण तथा अन्य संस्थाओं के सदस्य एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur