- संवाददाता –
कोरबा, २6 नवम्बर 2022(घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह ने पुलिस लाइन में आयोजित परेड में परेड अनुशासन की जड़ है , इसे नियमित रूप से करवाया जाए के तजऱ् परपरेड ग्राउंड में परेड का किया निरक्षण इस दौरान उन्होंने कहा के पुलिस विभाग एक अनुशासित विभाग है, जहां का कार्य अनुशासन पर ही चलता है। इसमें कमांड व कंट्रोल का महत्व बहुत होता है। विशेषकर विपरीत लॉ एंड ऑर्डर में और भी आवश्यक हो जाता है । परेड जवानों और अधिकारियों को शारीरिक मजबूती के साथ मानसिक दृढ़ता सिखलाती है।आयोजित परेड में पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न प्लाटून की स्मड वाइज कवायद करवाई गई और सलामी मंच से सलामी ली गई। इसी बीच अधिकारी और कर्मचारियों की वर्दी- हथियार का भी निरीक्षण किया गया और साफ सुथरा और अच्छा वर्दी धारण वाले जवानों का नाम पुरस्कार हेतु आरआई को नोट कराया। जो अच्छी वर्दी में नहीं थे, उनको डांट भी लगाई।जब पुलिस के डॉग ने प्रॉपर सलामी दी तो, पुलिस अधीक्षक के चेहरे पर मुस्कुराहट दौड़ गई। यातायात के जवानों को मुस्तैदी से काम करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए उनको यातायात संकेतों का सड़क पर यातायात सुगम बनाने हेतु भली-भांति प्रयोग करने पर जोर दिया। परेड में विभिन्न थाना के थाना प्रभारी सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, सीएसपी रॉबिंसन गुरिया, एसडीओपी कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी सहित अन्य राजपत्रित अधिकारी उपस्थित रहे। परेड का संचालन आर.आई अनथ पैकरा और सूबेदार भुवनेश्वर कश्यप द्वारा किया गया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur