Breaking News

कोरबा@रेंजर मृत्युंजय शर्मा निलंबित, जल्द ही दर्ज होगा एफआईआर

Share

  • राजा मुखर्जी –
    कोरबा 26 नवंबर 2022(घटती घटना
    ) कटघोरा वनमण्डल अंतर्गत हुए ग्रीन इंडिया मिशन योजना मामले में हुए घोटाले में बड़ी कार्यवाही करते हुए प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने रेंजर मृत्युंजय शर्मा को निलंबित कर दिया है। बता दें कि रेंजर मृत्युंजय शर्मा द्वारा पाली में ग्रीन इंडिया मिशन योजना में 1 करोड़ 38 लाख रुपए का घोटाला किया गया था, घोटाले को लेकर एक बड़ी कार्यवाही देखने को मिल रही है। बताया गया है की भ्रष्ट रेंजर मृत्युंजय शर्मा से रकम की वसूली भी जल्द की जाएगी साथ ही उनके ऊपर जल्द ही एफआईआर दर्ज किया जायेगा।

Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply