भाजयुमो ने किया बिजली विभाग का घेराव, बिजली बील मे हो रही बेतहाशा वृद्धि को कम करने के विरोध पर घेराव
–रवि सिंह –
बैकुण्ठपुर/सोनहत 26 नवम्बर 2022(घटती-घटना)। भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश संगठन के आह्वान व जिला संगठन के निर्देश तथा भाजपा मण्डल अध्यक्ष ईश्वर राजवाड़े, भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष मनोज साहू के नेतृत्व में बिजली बिल मे बेतहाशा वृद्धि के विरोध में व बिजली बिल कम करने की मांग को लेकर सोनहत में भाजयुमो के कार्यकताओं ने आम सभा कर सोनहत बिजली विभाग का घेराव तथा ज्ञापन सौंपा ज्लद समस्या को दुसर करने की मांग किया। इस दौरान हुए मनोज साहू ने कहा कि भूपेश सरकार लगातार छत्तीसगढ़ के आम जनता से झूठ बोलने व ठगने का काम किया है प्रदेश में विकास कार्य ठप है, इस सरकार में भष्ट्राचार, लूट पाट हत्या डैकेती इत्यादि का बोलबाला है आम जाता भूपेश सरकार से त्रस्त है,बिजली बील के नाम पर सरकार जनता को लूटने का काम कर रही है बेतहाशा बिजली बील की बढ़ौतरी से आम जनता का जीना दुर्भर हो गया है, जिस मकान में मिटर नहीं है वहां बिजली बील भेजा जा रहा, लोगों के घरों में बिजली की व्यवस्था नहीं है लेकिन राशि वसूली जा रही, जिस घर में एक दो ब्लफ जलाया जा रहा उस घर में हजारों रुपये का बीजली बील आ रहा, छत्तीसगढ़ के बीजली बील से लूट का पैसा भूपेश बघेल अन्य राज्य के चुनाव में लूटा रहे,मंच का संचालन मण्डल महामंत्री केपी सिंह ने किया। इस अवसर पर भाजपा एसटी मोर्चा जिला महामत्री राम प्रताप मरावी, एसटी मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष लाल मन नेताम, एसटी मोर्चा मंडल अध्यक्ष समय लाल ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रकाश राजवाड़े , युवा मोर्चा मण्डल उपाध्यक्ष सुरेश राजवाड़े राजू साहू महामंत्री रमेश तिवारी टिकेश्वर राजवाड़े मंत्री नीरज पटेल दिलीप राजवाड़े रामू राजवाड़े जी बाल कृष्ण देवांगन, आशीष जायसवाल राजेश राजवाड़े राकेश राजवाड़े अनिल जायसवाल, बुधराम सोनपाकर, मुकेश राजवाड़े उमा राजवाड़े रज्जू गुप्ता, महेंद्र राजवाड़े, सैलेंद्र राजवाड़े, विदेश राजवाड़े, भूपेंद्र राजवाड़े, जय प्रकाश राजवाड़े, बलवीर सिंह, अनिल दीना नाथ राजवाड़े, अनुज राजवाड़े, दिलीप साहू, लाला एवम अन्य कार्यकर्तागढ़ उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur