रायपुर,25 नवम्बर 2022 (ए)। प्रदेश के जिलों में सहायक शिक्षक से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर प्रमोशन लिस्ट को लेकर आ रही गड़बड़ी की खबरें हैं। इन शिकायतों पर लोक शिक्षण विभाग सख्ती बरतने का फैसला किया है। डायरेक्टर सुनील कुमार जैन ने शिक्षा विभाग के जॉइंट डायरेक्टर्स से जिलों में प्रमोशन लिस्ट को लेकर पारदर्शिता न होने, लापरवाही की शिकायतों को लेकर और जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा नियम के मुताबिक प्रक्रिया नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई है। जिन जिलों में प्रमोशन प्रक्रिया को लेकर गड़बड़ी की जा रही है, वहां जांच की कार्रवाई कर अनुशासनात्मक कार्रवाई के प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur