बैकुण्ठपुर 24 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। मितानिन दिवस के अवसर पर बैकुंठपुर जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष आशा महेश साहू ने 50 मितानिनो को पुष्पगुच्छ व साल श्रीफल देकर सम्मानित किया इस अवसर पर आशा साहू ने कहा कि आज के दौर में स्वास्थ्य मितानिनो का योगदान सराहनीय है मितानिन दीदी पारा मोहल्ला में सराहनीय कार्य कर रहे हैं और स्वास्थ सुविधा को अंतिम छोर तक बसे लोगों तक बेहतर ढंग से पहुंचा रहे हैं और इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित जनपद पंचायत बैकुंठपुर की अध्यक्ष श्रीमती सौभाग्यवती सिंह कुसरो ने भी मितानिनो के कार्यों की सराहना करते हुए कहा की जिस तरह से मितानिन अपने कार्य के प्रति जागरूक हैं जिसका परिणाम ग्रामीण अंचलों में देखा जा रहा है मितानिन अपने कार्यों में दिन हो या रात यह नहीं देखती हैं और निष्ठा व लगन से अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं कोरोना महामारी की भयावह स्थिति और उस दौर में भी मितानीनो के योगदान को भी नही भुलाया जा सकता कार्यक्रम में उपस्थित चाँदनी सोनी,जगदीश साहू पूर्व मंडी अध्यक्ष, राय सिंह, तुलेस्वर सिंह व ग्रामीण जन उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन मनराखन शर्मा व आभार सरपंच पीताम्बर सिंह के द्वारा किया गया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur