खडगवा, 23 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। जनपद पंचायत खडगवा के ग्राम पंचायत रतनपुर के पचो एवं उपसरपंच ने लिखित शिकायत कलेक्टर अनुविभागीय अधिकारी मुख्य कार्य पालन अधिकारी से कि है ग्राम पंचायत के सरपंच उमा सिंह सचिव शिवभजन सिंह के द्रारा ग्राम पंचायत की बैठक पंजी मे पंचो के दिनांक12/10/2022 फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से राशि का आहरण किया गया है।
इसकी जानकारी ग्राम पंचायत के पंच और उपसरपंच को पंचायत की बैठक में बैठक पंजी के निरीक्षण के दौरान मिली की ग्राम पंचायत के बैठक पंजी मे फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से राशि का आहरण किया गया है। शिकायत जाच मे गये करारोपण अधिकारी पत्रिक एकका से इस संबंध में जानकारी चाही तो उन्होंने ने कहा की हस्ताक्षर तो पंजी मे पंचो के ही है फर्जी हस्ताक्षर नहीं हुआ है।
जाचकर्ता अधिकारी शिकायत जाच के नाम पर सिर्फ और सिर्फ खानापूर्ति ही की जा रही है।
ग्राम पंचायत के उपसरपंच पंचो ने ग्राम पंचायत में हुए भ्रष्टाचार की जांच कर उचित कार्य वाही की मांग की है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur