बैकुण्ठपुर 23 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल द्वारा संचालित समर्थ जागरूकता अभियान के अंतर्गत बुधवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया रोहित झा शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बैकुंठपुर पहुंच कर जिले में संचालित समर्थ अभियान के अंतर्गत छात्राओं को घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़¸न, साइबर अपराध,अनुशासन के साथ यातायात नियमों, संकेतों एवं चिन्हों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
यातायात नियमों, संकेतों एवं चिन्हों की जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि यातायात एक ऐसा विषय वस्तु है जिससे कोई भी व्यक्ति अछूता नहीं है, चाहे कोई कितना भी पढ़ा लिखा हो अनपढ़ हो, रोजगार पर हो या बेरोजगार हो, व्यापारी या श्रमिक हो सभी को अपने जीवन निर्वहन के दौरान यातायात से होकर गुजरना होता है इस दौरान इन नियमों की जानकारी के अभाव में दुर्घटनाएं घटित होती हैं इन दुर्घटनाओं से बचाव हेतु चौराहा पार करने का नियम, ट्रैफिक सिग्नल लाइट, हाथों के संकेतों के माध्यम से यातायात व्यवस्था का संचालन, हेलमेट और सीट बेल्ट की अनिवार्यता, दो पहिया वाहन में तीन सवारी ना चलना, वाहन चलाते समय मादक द्रव्यों का सेवन ना करना, तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन ना चलाना, प्रेशर हार्न का उपयोग ना करना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने, जेब्रा क्रॉसिंग, गुड सेमेरिटन, लाइसेंस बनवाने के नियम, दुर्घटना के कारण व दुर्घटना घटित होने पर चालक के कर्तव्य, सड़क पर वाहन चलाने की सही तरीका, मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराएं व उसमें निर्धारित जुर्माने की राशि के साथ यातायात के अनिवार्य, चेतावनी व सूचनात्मक संकेतों से संबंधित जानकारी प्रदान की एवं कार्यक्रम के दौरान छात्राओं द्वारा पूछे गए सवालों का बड़े ही सरल ढंग से जवाब देते हुए जीवन में यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। उक्त जागरूकता अभियान के दौरान उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती कविता ठाकुर, लांस नायक डॉ. महेश मिश्रा, आरक्षक वसीम रजा, महिला आरक्षक पूर्णिमा सिदार, संस्था की प्राचार्य डॉ. रंजना नीलिमा कच्छप, सहायक प्राध्यापक श्रीमती कनक लता पैकरा, अल्का दुबे, वरुण कुशवाहा, विक्की राम, देवेंद्र मिश्रा सहित अन्य महाविद्यालयीन स्टाफ एवं काफी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur