Breaking News

रायपुर@रिटायर्ड कर्मियों की सेवाएं लेगा वन विभाग

Share


संविदा नियुक्ति के लिए जारी किया गया फरमान
रायपुर ,22 नवम्बर 2022 (ए)।
वन विभाग अमले की कमी से जूझ रहा है। यही वजह है कि दूसरे विभागों से इतर इस विभाग में संविदा पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों की भर्ती की जा रही है। पीसीसीएफ द्वारा समस्त मुख्य वन संरक्षकों को पत्र लिखकर बल की कमी से हो रही परेशानी का जिक्र करते हुए संबंधित वन मंडलों में अनुभव रखने वाले सेवानिवृत्त रेंजर, डिप्टी रेंजर और फारेस्ट गार्ड के चयन के लिए समिति बनाने को कहा गया है। साथ ही 15 दिनों के भीतर यह प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply