संविदा नियुक्ति के लिए जारी किया गया फरमान
रायपुर ,22 नवम्बर 2022 (ए)। वन विभाग अमले की कमी से जूझ रहा है। यही वजह है कि दूसरे विभागों से इतर इस विभाग में संविदा पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों की भर्ती की जा रही है। पीसीसीएफ द्वारा समस्त मुख्य वन संरक्षकों को पत्र लिखकर बल की कमी से हो रही परेशानी का जिक्र करते हुए संबंधित वन मंडलों में अनुभव रखने वाले सेवानिवृत्त रेंजर, डिप्टी रेंजर और फारेस्ट गार्ड के चयन के लिए समिति बनाने को कहा गया है। साथ ही 15 दिनों के भीतर यह प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur