मनेंद्रगढ़ 21 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। सर्व यादव समाज की समाज सामाजिक बैठक 21 नवंबर 2022 सोमवार को दोपहर 12.00 बजे से नदी पार नजदीक गुजराती समाज भवन में आहूत की गई है। सामाजिक बैठक में जिले का विस्तार समेत अन्य कई कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई जाएगी।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए सर्व यादव समाज के जिलाध्यक्ष सरजू यादव ने बताया कि समाज की इस महत्वपूर्ण बैठक में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदू ,युवा यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष परमेश्वर यादव ,महिला यादव समाज की प्रदेश अध्यक्ष सरिता यादव, समाज के संभागीय अध्यक्ष देव नारायण यादव समेत जिले भर के महत्वपूर्ण पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। श्री यादव ने कहा कि सभी समाज के लोगों के साथ मिलजुल कर रहने से ही समाज के लोग विकास कर सकते हैं। हम लोग कृष्ण के समाज से है और कृष्ण के वंशज होने की वजह से सभी में भाईचारे से ही प्रगति की नींव रखी जाएगी। संगठन के जिलाध्यक्ष ने जिले के समस्त सजातीय बंधुओं, बहनों से उपरोक्त बैठक में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर बैठक को सफल बनाने का आग्रह किया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur