बैकुण्ठपुर 21 नवम्बर 2022 (घटती-घटना) विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्राथमिक शाला डकई पारा में बाल दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। यह कार्यक्रम जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुप्ता, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी, बैकुंठपुर देवेश जयसवाल, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी खड़गवां श्री जितेंद्र गुप्ता, शाला प्रबंध समिति के सदस्यों पालकों एवं साथी शिक्षकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में विशेषकर बच्चों का अभिव्यक्ति कौशल देखने को मिला। सभी बच्चों ने क्रमशः कुछ पंक्तियों के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रेणी में बच्चों ने सामूहिक नृत्य, गायन व ढोलक वादन की मनोरंजक प्रस्तुति दी। प्रांगण में आयोजित बाल मेले में सभी बच्चे दुकानदार की भूमिका में नजर आए। इस आयोजन से बच्चों को किताबी ज्ञान के अलावा व्यवहारिक एवं सामाजिक शिक्षा से भी जुडने का अवसर मिला। अतिथियों ने बाल मेले में सजे विभिन्न व्यंजनों का स्वाद चखा। तत्पश्चात प्रिंट रिच एवं सहायक शिक्षण सामग्री से सुसज्जित कक्षा कक्ष का अवलोकन किया। जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों का समग्र विकास करने में मदद मिलती है। जितेंद्र गुप्ता जी ने बच्चों के प्रदर्शन से प्रभावित होकर विद्यालय के सभी बच्चों को पानी का बोतल उपहार में दिया इससे बच्चों के चेहरे फूलों की तरह खिल उठे। विद्यालय की प्रभारी प्रधान पाठिका श्रीमती अर्पणा मिश्रा ने इस विद्यालय की उपलçध बताते हुए कहा की कक्षा पहली से पांचवी तक के सभी बच्चे किताब पढ़ पाने में सक्षम हैं । अंत में इस कार्यक्रम में पधारे समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur