कोरबा, 20 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। कोरबा रिसदी के चार बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. उन्हें कोरबा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया । बताया जा रहा है कि ये बच्चे पिता के साथ किराए के मकान में रहते हैं । रिसदी में रहकर पढ़ाई कर रहे थे ।. बच्चों ने सिगड़ी में खाना बनाया और स्कूल जाने से पहले सबने खाना खाया. इसके कुछ देर बाद अचानक चारों की तबीयत बिगड़ने लगी । दो लोगों को उल्टी हुई वहीं दो लोगों को चक्कर आने लगे । बच्चों ने किसी तरह अपने पिता को फोन लगाया. बाद में मौके पर पहुंची एंबुलेंस के जरिए बच्चों को अस्पताल भिजवाया गया । फिलहाल मेडिकल कॉलेज में इनका इलाज चल रहा है । डॉक्टरों का मानना है कि अलग-अलग कारणों से कई मौकों पर सजी और अन्य चीजों का उपयोग करने के बाद लोग फूड पॉइजनिंग जैसी घटनाओं का शिकार हो जाते हैं । लोगों को सलाह दी जा रही है कि खासतौर पर ठंडी के सीजन में सçजयों का उपयोग करने से पहले उन्हें बेहतर तरीके से छांटने के साथ उबाल लें. ऐसा करने से नुकसान की गुंजाइश नहीं रहेगी ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur