
ईस्नु प्रसाद यादव
मनेंद्रगढ़, 20 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। मनेन्द्रगढ़ चिरिमिरी भरतपुर नवीन जि़ले दूरस्थ वनांचल क्षेत्र तहसील कोटाडोल के अंतर्गत ग्राम ठिसकोली छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश की बॉर्डर से अवैध धान की आवाजाही को रोक लगाने के लिए बॉर्डर में लगाए गए चेक पोस्ट पर ड्यूटी पर तैनात नगर सैनिक पर अज्ञात पिकअप सवार के द्वारा किया गया हमला ।कोटाडोल थाना क्षेत्र का मामला ।
जहां पर मध्यप्रदेश से अवैध धान की आवाजाही को रोक लगाने के लिए बॉर्डर में चेक पोस्ट लगाया गया था वहां ड्यूटी पर तैनात एक नगर सैनिक को रात्रि के वक्त करीब आठ बजे से नौ बजे के आसपास एक पिकअप वाले ने नाका के अंदर घुसकर उस नगर सैनिक पर डंडे से प्रहार कर नाका खोल पिकअप लेकर फरार हो गया। जिसकी शिकायत पुलिस थाना कोटा डोल में नगर सैनिक ललित टोप्पो के द्वारा फोन पर देना बताया लेकिन पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया गया कारण क्या है इसका अब तक पता नहीं चला पाया है कि एक नगर सैनिक के ऊपर अज्ञात लोगों के द्वारा डंडे से मारकर नाका खोल के चले जाने की जानकारी पुलिस को दी गई है पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
इसके संबंध में नगर सैनिक से बात की तो उसका कहना था कि रात के करीब 8:00 बजे मैं खाना खाने जा रहा था तभी एक पिक अप आया और बोला नाका खोलने के लिए मैंने कहा मैं खाना खाने बैठा हूं 2 मिनट रुक जाओ उसके बाद मैं बैरियर गाड़ी चेक करके खोल दूंगा इतने में ही एक व्यक्ति पिकअप से उतर कर अंदर नाका में घुस गया और डंडे से मार कर भाग गया ।
घटना की जानकारी को लेकर एसडीओपी राकेश कुमार कुर्रे के द्वारा बताया गया कि इस सम्बंध में थाना कोटाडोल से जांच रिपोर्ट लिया जायेगा और उसमें जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
कोटाडोल तहसीलदार विप्लव श्रीवास्तव के द्वारा छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश बॉर्डर ठिसकोली मे बैरियर का रात्रिकालीन निरीक्षण किया गया पुलिस जवानों और समस्त स्टाफ का मनोबल बढ़ाने चेक पोस्ट ठिसकोली में ही रात्रि विश्राम किया और जवान ललित कुमार टोप्पो से घटना की जानकारी ली। साथ ही थाना प्रभारी कोटाडोल को तत्काल कार्यवाही करने निर्देशित किया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur