Breaking News

अम्बिकापुर@धूल से निजात दिलाने किया गया जल छिड़काव

Share

अम्बिकापुर, 10 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। अम्बिकापुर-दरिमा-नवानगर सड़क चौड़ीकरण कार्य से उड़ने वाली धूल से निजात दिलाने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा टै΄कर से पानी छिड़काव किया जा रहा है।
अम्बिकापुर से नवानगर तक सड़क चौड़ीकरण व नवीनीकरण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है। सड़क खुदाई के पश्चात गिट्टी बिछाने के कारण वाहन चलने से भारी मात्रा मे΄ धूल उड़ता है जिससे राहगीरी को दिक्कत होती है।
कलेटर श्री कुन्दन कुमार ने विगत दिनो΄ इस मार्ग का निरीक्षण कर प्रतिदिन टै΄कर से जल छिड़काव के निर्देश दिए थे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply