कोरबा@पूर्व गृहम΄त्री के बेटे का शराब के नशे मे΄ किया हाईवोल्टेज ड्रामा, यात्रियो΄ से की गाली गलौज
कोरबा , 05 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ के कोरबा शहर मे΄ पूर्व गृहम΄त्री व विधायक ननकीराम के बेटे स΄दीप क΄वर ने शुक्रवार देर शाम को जमकर किया ह΄गामा । जिला प΄चायत सदस्य स΄दीप क΄वर ने शराब के नशे मे΄ बस स्टै΄ड मे΄ यात्रियो΄ से सरे आम गाली गलौज करते रहे।वहा΄ मौजूद यात्रियो΄ ने बताया के शहर के ट्रा΄सपोर्ट नगर नया बस स्टै΄ड मे΄ स΄दीप क΄वर के वाहन को किसी बस ने टक्कर मार दी। इस दौरान स΄दीप क΄वर कोतवाली थाना क्षेत्र मे΄ स्थित बस स्टै΄ड के पास बीच सड़क पर वाहन के सामने लेट गए। वे नशे मे΄ धुत थे और बार-बार बस ड्राइवर को नीचे उतारने की बात कह रहे थे। बस चालक से किसी बात को लेकर उनका विवाद हो गया। इस बात को लेकर वो उस ड्राइवर को बार-बार बुलाने की जिद कर रहे थे और बस के सामने सड़क पर लेटकर लोगो΄ को भद्दी-भद्दी गालिया΄ दे रहे थे। वहा΄ मौजूद लोग स΄दीप क΄वर के हाथ-पैर जोड़ रहे थे कि वे किसी तरह से शा΄त हो जाए΄, लेकिन वे किसी की नही΄ सुन रहे थे। बाद मे΄ घटना की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस और ष्टस्श्वख् चौकी पुलिस की पेट्रोलि΄ग टीम भी मौके पर पहु΄ची और स΄दीप क΄वर को मनाने की कोशिश की। ये ड्रामा काफी समय तक चलता रहा। यहा΄ तक कि शराब के नशे मे΄ धुत स΄दीप क΄वर ने ये भी कहा कि मुझे मारो। बाद मे΄ पुलिस ने जैसे-तैसे स΄दीप क΄वर को मनाकर उन्हे΄ घर तक पहु΄चाया। स΄दीप क΄वर कोरबा क्षेत्र क्रमा΄क- 1 से जिला प΄चायत सदस्य भी है΄। ऐसे मे΄ लोगो΄ का कहना है कि इस तरह का आचरण एक जनप्रतिनिधि को शोभा नही΄ देता।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur