कोरबा, 02 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। केन्द्रीय विद्यालय में देर रात घुसकर टॉर्च की रौशनी में 2 लोग चोरी कर रहे थे। इन्हें एनटीपीसी के सिक्युरिटी जवानों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया। एनटीपीसी जमनीपाली में कार्यरत एमएफ सिक्युरिटी एजेंसी में जगदीश प्रसाद पिता किशना राम 57 वर्ष सुपरवाइजर पदस्थ है । रात 8 से सुबह 5 बजे तक ड्यूटी के दौरान वह सुपरवाइजर अजीबोर विश्वास, गार्ड आशुतोष कुमार दुबे, अमित बखला के साथ टाउन पेट्रोलिंग पर था। रात करीब 10.30 बजे पुराना केन्द्रीय विद्यालय के पास पहुंचे तो यहां सामने एक मोटर साइकिल खड़ी थी और विद्यालय का दरवाजा खुला था। कमरे के अंदर से टार्च की रौशनी दिखने पर सुरक्षा जवानों ने भीतर जाकर देखा तो 02 व्यक्ति ट्यूब लाइट का चोक निकालते दिखे। ये लोग 13 नग चोक निकाल चुके थे। दोनों को पकड़कर पूछताछ में नाम राकेश पटेल पिता राजू पटेल 42 वर्ष निवासी लाटा और विवेक विश्वास पिता जयचंद 45 वर्ष निवासी साडा कालोनी दर्री होना बताया। प्लास, पेचकस, टार्च, 13 चोक, सुपर स्प्लेंडर मोटर साइकिल क्रमांक सीजी-12एडी-6469 को जप्त कर दोनों चोरों को दर्री पुलिस के सुपुर्द किया गया। जगदीश प्रसाद की रिपोर्ट पर दोनों चोरों के विरूद्ध धारा 380, 457 भादवि के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur