अम्बिकापुर,02 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। अज्ञात बोलेरो की टक्कर से घायल युवक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार उमेश आयाम पिता स्व. हरदेव आयाम उम्र 23 वर्ष बलरामपुर जिले के ग्राम ओदारी का रहने वाला था। वह कुछ दिन पूर्व गांव के ही अन्य लोगों के साथ बिजली ठेकेदार के माध्यम से काम करने सूरजपुर जिले के ग्राम सेमरा गया था। मंगलवार की रात करीब 10 बजे कमरे से बाहर सड़क पर अपने साथी विनय के साथ दुकान जाने निकला था। इस दौरान तेज रफ्तार बोलेरों ने दोनों को टक्कर मारते हुए फरार हो गई। चिल्लाने की आवाज सुनकर कमरे में सो रहे अन्य लोगों ने निकले और दोनों को इलाज के लिए सूरजपुर अस्पताल ले गए। विनय को मामूली चोट लगने के कारण उसे डिस्चार्ज कर दिया गया जबकि उमेश की स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur