अम्बिकापुर 01 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। पेड़ पर चढ़कर सब्जी तोडऩे के दौरान नीचे गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पत्थलगांव क्षेत्र के कुमेकेला निवासी जगत राम खूंटे पिता स्व.बिहारी 40 वर्ष वह 31 अक्टूबर की सुबह घर के पास जामुन पेड़ के ऊपर चढ़कर लौकी तोड़ रहा था। सब्जी तोडऩे के दौरान वह अचानक अनियंत्रित् होकर जमीन पर गिर गया और गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। परिजन उसे इलाज के लिए पत्थलगांव अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur