अम्बिकापुर 01 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। भाई के साथ ससुराल जा रही बहन की साइकिल से गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम कदनई कमलेश्वरपुर निवासी गुलेश्वर बाई पति स्व.जुगुल राम उम्र 37 वर्ष अपने भाई काजर राम के साथ 31 अक्टूबर को साइकिल से ससुराल जा रही थी। नवानगर दरिमा मेन रोड में पुलिया खेल ग्राउंड के पास चलती साइकिल से गुलेश्वरी के गिर जाने पर उसके सिर और हाथ में गंभीर चोट आई थी। उसे इलाज हेतु निजी वाहन से मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लाकर भर्ती कराया गया। जहां सोमवार की देर रात उसकी मौत हो गई।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur