-राजा मुखर्जी-
कोरबा , 31 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजना नरवा-गरुवा-घुरुवा-बाड़ी के तहत बने गौठान को चोर पलीता लगाने पर तुले हुए हैं। गौठानों का विकास के लिए जहां समय-समय पर निर्देश देने के साथ ही क्रियान्वयन के लिए शीर्ष अधिकारियों द्वारा अधिनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक लेकर निलंबन की सजा भी दी जाती है वहीं दूसरी ओर अनेक गौठान चोरों के लिए चारागाह से कमतर नहीं है। इन गौठानों में भले ही गौवंश नजर न आए लेकिन चोरों की नजर जरूर पड़ जाती है। जिले के अनेक गौठान चोरों की चपेट में आकर सब मर्सिबल पंप, पैनल बोर्ड, केबल तार, सौर ऊर्जा पंप, सोलर प्लेट, फेंसिंग तार आदि की चोरी का शिकार हो चुके हैं। गौठानों से गोबर और खाद की चोरी भी हो चुकी है। इन चोरों पर पुलिस की पकड़ अब तक नाकाफी साबित हुई है। दो-चार मामलों को छोड़ दें तो गौठानों के चोर पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।ऐसा ही एक मामला उरगा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पताढ़ी में सामने आया है जहां दर्राभाठा के जोगीनाला के समीप निर्मित गौठान सह चारागाह की सुरक्षा में सेंध लगाई गई है। सुरक्षा हेतु पोल (खंभा) और फेंसिंग तार लगाकर गौठान व चारागाह को अलग-अलग किया गया है। चारागाह में घेराव पर लगे लोहे के 20 खंभा और फेंसिंग तार को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया। अपने स्तर पर तलाश करने के बाद ग्राम पंचायत पताढ़ी के सचिव संत कुमार राजवाड़े निवासी ग्राम कटबितला ने जनपद पंचायत कोरबा को सूचना देते हुए उरगा थाना में रिपोर्ट दर्ज करा दिया है। पुलिस इस मामले में धारा 379 के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना कर रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur