अम्बिकापुर,31 अक्टूबर 2022(घटती-घटना)।.कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कुंदन कुमार द्वारा पूर्व में जारी कार्य विभाजन आदेश में संशोधन करते हुए अधिकारियों के मध्य नया कार्य विभाजन आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के तहत जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप, अपर कलेक्टर श्री अमृत लाल धु्रव, संयुक्त कलेक्टर श्री टी.सी. अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर श्री बीआर खाण्डे, डिप्टी कलेक्टर श्री जगत राम शतरंज, अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री प्रदीप कुमार साहू, अनुविभागीय दण्डाधिकारी सीतापुर श्री रवि राही, अनुविभागीय दण्डाधिकारी उदयपुर श्रीमती शिवानी जायसवाल, एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी धौरपुर श्री रामसिंह ठाकुर को दायित्व सौंपा गया है।
कलेक्टर ने अधिकारियों के अनुपस्थित रहने व मुख्यालय से बाहर रहने पर लिंक अधिकारी बनाया है। तद्नुसार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप के लिंक अधिकारी अपर कलेक्टर श्री अमृत लाल धु्रव, अपर कलेक्टर श्री अमृत लाल ध्रुव के लिंक अधिकारी संयुक्त कलेक्टर श्री टी.सी. अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर श्री टी.सी. अग्रवाल के लिंक अधिकारी अपर कलेक्टर श्री अमृत लाल ध्रुव, डिप्टी कलेक्टर श्री बी.आर. खांडे के लिंक अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री जे.आर .शतरंज एवं डिप्टी कलेक्टर श्री जे.आर. शतरंज के लिंक अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री बी.आर. खांडे को दायित्व सौंपा गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur