अम्बिकापुर,31 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। भाजपा किसान मोर्चा जिला सरगुजा अध्यक्ष जनमेजय मिश्रा के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सहकारी समितियों के निर्वाचित बोर्ड के कार्यकाल को समाप्त कर नियम विरूद्ध पदस्थ किए गए जाने पर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि वर्ष 2017 में निर्वाचित समस्त 1333 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के बोर्ड को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सोसाइटियों के पुनर्गठन करने के नाम पर 25 जुलाई 2019 को असंवैधानिक तरीके से भंग कर दिया गया था। तत्पश्चात शासन के आदेशानुसार सभी सोसाइटियों में प्राधिकृत अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई थी। अधिकांश सोसायटीयों के द्वारा हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई। उच्च न्यायालय द्वारा 22 नवंबर 2019 को बोर्ड की पुन: बहाली का आदेश जारी किया गया। इस प्रकार लगभग 4 माह तक अवैधानिक रूप से सोसाइटीयों के बोर्ड को भंग कर प्राधिकृत अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई थी जो नियम विरुद्ध थी। छत्तीसगढ़ सहकारी सोसायटी का स्पष्ट प्रावधान है कि किसी बोर्ड को अतिष्ठित या निलंबित किया गया हो या अधिनियम के तहत हटाया गया हो तो किसी न्यायालय के या प्राधिकारी के आदेश के फलस्वरूप पुन: स्थापित हो जाती है। सरगुजा संभाग में 153 सहकारी समितियां है, जिसमें पूर्व की 104 समिति एवं नवगठित 49 समितिया है उनका भी आज तक निर्वाचन नहीं हुआ है। ज्ञापन सौंपने वालों में किसान मोर्चा जिला महामंत्री सोमनाथ सिंह, मनोज कंसारी, जिला उपाध्यक्ष काशी केशरी, नछत्तर सिंह, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष निरंजन राय, सुनील बघेल, दिवश दुबे, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष मनीष बारी, छोटे लाल माथुर, किसान मोर्चा मंडल महामंत्री मनोज प्रसाद सहित किसान मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur