रायपुर, 30 अक्टूबर 2022। मोहला मानपुर-चौकी जिले के मोहला पुलिस को अधे कत्ल के मामले मे बड़ी सफलता मिली है। मामले मे 12 घण्टे के अदर 3 आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक का आरोपी की पत्नी के साथ अवैध सबध होने के चलते योजनाबद्ध तरीके से इस वारदात को अजाम दिया गया है। मामला मोहला थाना क्षेत्र के अतर्गत ग्राम पीपरखार का है।
दरअसल शनिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम पीपरखार के कच्ची रोड़ पर एक व्यक्ति मृत हालत मे पड़ा है। इस पर पुलिस की टीम ग्राम पीपरखार पहुची और मौके पर उपस्थित लोगो से मृतक के सबध मे पूछताछ की। इसके बाद पहचान की कार्रवाई कराई गई। मृतक की पहचान मानपुर निवासी रोमन नेताम के तौर पर हुई। पुलिस मृतक को किसी अज्ञात व्यक्ति की ओर से गला रेतकर हत्या करने का मामला दर्ज कर जाच शुरू की। इसके बाद हत्या के मामले मे अब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
जाच के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सदिग्ध आरोपी 29 वर्षीय सतोष बोगा को हिरासत मे लेकर पूछताछ की। पूछताछ करने पर वह गोलमोल जवाब दे रहा था। जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई तो सतोष ने हत्या करना कबूल लिया। आरोपी ने बताया कि मृतक का उसकी पत्नी प्रीति के साथ अवैध सबध होने से वह नाराज था।
इसके बाद आरोपी अपनी पत्नी और गाव के उमराव आतराम के साथ प्लान बनाकर रोमन नेताम से बात की। फिर उसे मिलने के लिए ग्राम पीपरखार के पास बुलाया। इसके बाद आरोपी ने रोमन नेताम के गले मे धारदार हथियार से रेत कर हत्या कर दी। वही आरोपी ने इस वारदात मे अपनी पत्नी और गाव के ही 35 वर्षीय उमराव आतराम के सहयोग होने की बात कही है। आरोपी के गुनाह कबूलने के बाद पुलिस ने तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर, जेल भेज दिया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur