रायपुर, 30 अक्टूबर 2022। सब इस्पेक्टर भर्ती परीक्षा स्थगित होने के बाद अब अभ्यर्थियो मे आक्रोश भड़कने लगा है। अभ्यर्थियो ने सोशल मीडिया मे बड़ा प्रदर्शन का इलान कर दिया है। वही बैनर मे लिखा है, इतना पढ़ने के बाद भी, अगर हम बेरोजगार है, धन्यवाद सरकार ..आपका क्या चमत्कार हैज्?
अभ्यर्थियो ने सब इस्पेक्टर भर्ती परीक्षा स्थगित करने के विरोध मे 3 नवबर को राजधानी मे जुटेगे। इसलिए सोशल मीडिया पर अभियान शुरू कर दिया है।
बता दे कि छत्तीसगढ़ पुलिस मे सब इस्पेक्टर, सूबेदार और प्लाटून कमाडर के 975 पदो पर भर्ती के लिए 2018 मे प्रक्रिया शुरू की गई थी। काग्रेस की सरकार बनने के बाद प्रक्रिया रोक दी गई। हालाकि बाद मे पदो की सख्या मे वृद्धि की गई।
पिछले चार साल से यह प्रक्रिया चल रही है, लेकिन अब तक भर्ती नही हो पाई। इससे अभ्यर्थियो मे नाराजगी है। सबसे ज्यादा नाराजगी इस बात को लेकर है कि लिखित परीक्षा की तारीख तय करने के बाद अचानक परीक्षा ही स्थगित कर दी गई। इसके विरोध मे अभ्यर्थियो ने सोशल मीडिया पर मुहिम शुरू कर दी है। इसी कड़ी मे 3 नवबर को अभ्यर्थी राजधानी मे विरोध प्रदर्शन के लिए जुटने की तैयारी मे है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur