अम्बिकापुर@सरगुजा जिला क्रिकेट संघ के तीन खिलाडि़यों का चयन प्लेट कम्बैंड टीम

Share


अम्बिकापुर 18 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ द्वारा वर्ष 14 प्लेट ग्रुप का टीम की घोषणा की गई। जिसमें सरगुजा जिला क्रिकेट संघ के तीन खिलाडि़यों का चयन किया गया है। वहीं टीम का कप्तानी भी सरगुजा को मिला है। ज्ञात हो कि पिछले दिनों छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ द्वारा 14 वर्षीय बालक अन्तर जिला प्लेट ग्रुप का मैच भिलाई, कांकेर एवं रायपुर में हुआ था। जिसमें सरगुजा की टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था। जिसके आधर पर जिले के तीन खिलाडियों का चयन प्लेट कम्बैंड टीम के लिए हुआ है जिसमें ओंकारेश्वर सिह, हर्षित सिन्हा तथा नवीद गुप्ता का चयन किया गया है। अब य़ह खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के आधार पर छत्तीसगढ़ के लिए बनने वाली टीम में जगह बनाएंगे। सरगुजा क्रिकेट संघ के अध्यक्ष एवं सचिव ने बधाई दी है और भविष्य में भी अछे खेल का प्रदर्शन जिले के खिलाड़ी से उम्मीद की जा रही है य़ह जानकारी संघ के सचिव विनीत विशाल जायसवाल ने दी।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply