अम्बिकापुर,२27 अक्टूबर 2022 घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवंबर 2022 को आयोजित जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व भटगांव विधायक श्री पारसनाथ राजवाड़े होंगे। एक दिवसीय जिला स्तरीय राज्योत्सव का आयोजन कलाकेंद्र मैदान में होगा। राज्योत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभागीय स्टाल, हितग्राहियों को चेक व सामग्री वितरण किया जाएगा। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने गुरुवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सम्बंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश एवं गरिमामय व सुव्यवस्थित आयोजन हेतु दायित्व सौंपा।
कलेक्टर ने जिला स्तरीय आयोजन हेतु कलाकेन्द्र मैदान में साफ-सफाई, टेंट, साउंड सिस्टम, मंच व्यवस्था, पार्किंग, विभागीय स्टाल, पेयजल, बैठक व्यवस्था इत्यादि की व्यवस्था समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्योत्सव में विभागों द्वारा लगाए जाने वाले स्टाल आकर्षक व उद्देश्य पूर्ण हो। रात्रि में स्टालों में रोशनी की भी व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुत किये जाने वाले गीत देशभक्ति व राज्य के सम्मान व गरिमा के भाव से युक्त हो। स्कूली बच्चां द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम छोटा व आकर्षक हो। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु कलाकारों के चयन में संस्कृति विभाग द्वारा पंजीकृत कलाकारों को प्राथमिकता देने कहा।
????????????????????????????????????
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur