-सोनू कश्यप-
प्रतापपुर ,27 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। प्रदेश में शराबबंदी की मांग लंबे समय से की जा रही है। कांग्रेस की घोषणापत्र में भी यह शामिल रहा है। इसके लिए समिति भी बनाई गई है, लेकिन तीन साल बाद भी समिति की रिपोर्ट सामने नहीं आई। इन सबके बीच शराबबंदी की मांग को लेकर आदिवासी बापू धर्म सभा श्री माता राजमोहिनी देवी के संस्था के अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह टेकाम व पदम श्री माता राज मोहनी देवी की पुत्री राम बाई के नेतृत्व में जनजागरण अभियान शुरू कर दिया है। सैकड़ों ग्रामीणों के साथ पद्मश्री माता राजमोहिनी देवी आश्रम प्रतापपुर खोरमा आश्रम से सोनगरा आश्रम पदयात्रा शुरू हो गई दो दिवसीय पदयात्रा का समापन सोनगरा आश्रम में किया जाएगा शराबबंदी मांग को लेकर जनजागरण अभिया पहली बार उन्होंने शराब छोड़ाबो, गांव बचाबो का नारा देकर इसे आंदोलन का रूप दिया है। इस दौरान माता राजमोहिनी देवी आश्रम खोरमा से लेकर आश्रम सोनगरा तक यात्रा की जाएगी इस दौरान प्रतापपुर धरमपुर सिंगल डोल होकर मानपुर होते हुए केरता में रात्रि विश्राम और उसके बाद फिर से कल पुनः यात्रा प्रारंभ कर सोनगरा आश्रम में पद यात्रा का समापन किया जाएगा इस दौरान रामचरित्र प्रजापति पूरन सिंह सेवादल यंग ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष अनिल रवि प्रदेश महासचिव रोहन राजवाड़े सहित सैकड़ों माता के अनुयाई पदयात्रा में शामिल थे
शराबबंदी का
सरकार का वादा फेल
साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने घोषणा वचन पत्र में पूर्ण शराबबंदी का वादा किया था। इस वादे के कारण 15 साल के बाद आम जनता ने कांग्रेस को भारी मतों से जिता कर सत्ता सौंपी थी, लेकिन दुखद है कि सरकार के तीन साल पूरे हो जाने के बाद भी शराबबंदी नहीं की गई है। जबान देने के बाद भी सरकार शराबंदी को टालती आ रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur