अम्बिकापुर,27 अक्टूबर 2022(घटती-घटना)। नगर निगम के वार्ड क्रमांक 12 में छठ पूजा के लिए संत हरकेवल तालाब की साफ सफाई की शुरुआत राजीव युवा मितान के सदस्यों के द्वारा की गई। नगर निगम के द्वारा लेबर और जे सी बी प्रदान किया गया और क्लब के सदस्यों द्वारा श्रम दान किया गया। राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों ने शहर के सबसे उपेक्षित तालाब से सफाई अभियान की शुरुआत की। तालाब से कई ट्रेक्टर मलबा और जल कुम्भी निकाला गया। इस कार्य मे राजीव युवा मितान के जिला समन्वयक शैलेंद्र प्रताप सिंह विधानसभा समन्वयक नीतीश चौरसिया ,हेमंत तिवारी,एल्डरमैन सौरभ फç¸लिप वार्ड अध्यक्ष अलंकार तिवारी,सचिव अवधेश विश्वकर्मा,उपाध्यक्ष एवं क्लब के सदस्य आयुष पासवान,दीपक गुप्ता,शशिकांत निर्मलकर,अमन यादव,ऋषि गुप्ता अंकित सोनी,संतोष गुप्ता, शशि शर्मा,रंजन सैनी,बाला यादव, एवं नगरनिगम अधिकारी कर्मचारियों का योगदान रहा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur