कोरबा 26 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। जिले के गेवरा बस्ती स्थित ग्रामीण बैंक में बुधवार सुबह आग लग गई। घटना कुसमुंडा थाना क्षेत्र की है। कुछ लोगों ने सुबह बैंक की खिड़की से धुआं उठता हुआ देखा। इसके बाद उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इधर खबर मिलते ही कुसमुंडा थाना पुलिस और बैंक के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। स्श्वष्टरु की विभागीय दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने देखा कि वहां सब कुछ राख हो चुका है, केवल धुआं ही धुआं भरा हुआ है। एक भी चिंगारी न बचे, इसलिए उन्होंने पानी की बौछार की। बैंक के मैनेजर संदीप रूपचंदानी ने बताया कि जिस तरह से सारे दस्तावेज और बैंक में रखा सामान खाक हो चुका है, इससे पता चलता है कि आग देर रात को ही लगी होगी, इसलिए किसी को पता नहीं चल पाया। कुसमुंडा थाना प्रभारी राजेश जांगड़े ने कहा कि ये राहत की बात है कि आग आसपास के मकानों तक नहीं पहुंची। बैंक मैनेजर संदीप रूपचंदानी ने कहा कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। अंदर रिकॉर्ड रूम सेफ है। बैंक में रखे कैश को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन कुर्सी, टेबल, कंप्यूटर और कई जरूरी दस्तावेज खाक हो गए हैं , नुकसान का आकलन किया जा रहा है। थाना प्रभारी राजेश जांगड़े ने कहा कि जिस मकान में ग्रामीण बैंक चल रहा है, वो दादू सिंह नाम के शख्स का है। उन्होंने कहा कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। वहीं बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की जा रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur