कोरबा@पुलिस अधीक्षक ने बालिका आश्रम और वृद्धाश्रम मेंबालिकाओं एवं वृद्धजनों के साथ मनाया दिवाली

Share


कोरबा 26 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा सपरिवार बालिका गृह एवं वृद्ध आश्रम सर्वमंगला में जाकर बालिकाओं एवं वृद्ध जनों के साथ मनाएं दिवाली । बालिकाओं एवं वृद्धजनों को दियें, मिठाई,पटाखे, कंबल अन्य सहित उपहार सामग्री देकर उनके साथ खुशियां साझा किया । पुलिस अधीक्षक एवं वंदना सिंह को बालिका गृह की बालिकाएं और वृद्ध आश्रम में निवासरत वृद्धजन अपने बीच पाकर काफी प्रसन्न हुए। इस दौरान संतोष सिंह द्वारा बालिका गृह और वृद्ध आश्रम के व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं कमियों को दूर करने हेतु आवश्यक सहयोग करने का आश्वासन दिया गया ।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply